जो जोनस से तलाक लेने जा रहीं सोफी टर्नर के कैसे हैं देवरानी प्रियंका चोपड़ा से रिश्ते? तस्वीरों में देखें सच
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी का कहना है कि जो जोनस ने हाल ही में डिवॉर्स लॉयर से बातचीत की है.हो सकता है कि सोफी और जो अपनी शादी खत्म करना चाहते हों.
सोर्स के मुताबिक कपल के बीच पिछले 6 महीने से चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं. ऐसे में हो सकता है कि दोनों अपनी राहें जुदा कर लें.
दोनों तलाक लेंगे या इनके बीच सब ठीक हो जाएगा ये तो वक्त बताएगा. लेकिन इन खबरों के बीच देखें सोफी और प्रियंका चोपड़ा के बीच कैसी बॉन्डिंग है.
सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ा रिश्ते में देवरानी जेठानी हैं लेकिन दोनों के बीच बॉन्डिंग एकदम जिगरी दोस्तों वाली है.दोनों अक्सर मस्ती करते साथ नज़र आते हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चाहें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन हो या ट्रिप पर जाना हो सोफी और प्रिंयका अक्सर साथ नज़र आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी से पहले सोफी ने एक्ट्रेस के लिए एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा जिसमें उन्होंने देसी गर्ल का जोनस परिवार में स्वागत किया था.