कितने अमीर हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक? शाहरुख खान की कमाई सुनकर लगेगा झटका
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों ने उन्हें ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार बनाया, बल्कि उनकी फीस कहीं ज्यादा बढ़ा दी. फिल्मों के अलावा वो बड़े‑बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स भी करते हैं, जिनसे उनकी हर साल मोटी कमाई होती है.
शाहरुख खान की नेटवर्थ हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक बढ़कर 1.2 बिलियन डॉलर यानी 12490 करोड़ रुपये हो गई हैं. जिससे वो दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं.
शाहरुख खान का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार किया जाता है. वो अपनी एक फिल्म के लिए कई सौ करोड़ की फीस तो लेते ही हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के लिए 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपए की फीस वसूल करते हैं.
शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ प्रोडक्शन हाउस रन करते हैं, जिसका नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले शाहरुख खान की कई फिल्में प्रोड्यूस की जा चुकी हैं.मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने प्रोडक्शन हाउस से किंग खान हर साल 500 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं.
किंग खान कई पॉपुलर ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें लग्जरी वॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रीमियम ड्रिंक्स शामिल हैं. एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपए तक की फीस वसूल करते हैं.
शाहरुख खान की अपनी आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर हर साल आईपीएल में 250 से 270 करोड़ तक कमाती है.इस कमाई में से 100 करोड़ रुपए खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट में खर्च होते हैं. शाहरुख खान केकेआर में 55 फीसदी के हिस्सेदार हैं, इसीलिए हर सीजन में उन्हें टीम से 70 से 80 करोड़ रुपए की इनकम होती है.
शाहरुख खान की प्रॉपर्टी की बात करें तो, वो मुंबई में 200 करोड़ रुपये के बंगले मन्नत के मालिक हैं और दिल्ली में भी उनके पास करोड़ों रुपये का बंगला है.उनका अलीबाग में भी करोड़ों का फार्महाउस है.शाहरुख खान के पास लंदन और दुबई में भी प्रॉपर्टी हैं.
शाहरुख खान के पास एक गल्फस्ट्रीम G550 प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास कई लग्जरी कारे हैं इनमें एक रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज (लगभग 10 करोड़ रुपये) और एक BMW i8 (लगभग 2.6 करोड़ रुपये ) शामिल हैं.सुपरस्टार के पार एक कस्टम-डिज़ाइन की गई वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है.