पत्नी Hailey Bieber के साथ Justin Bieber की रोमांटिक Photos वायरल
इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने हाल ही में अपनी बीमारी का खुलासा कर फैंस को चौंका दिया था. सिंगर रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं.
इससे पहले जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर भी दिमाग में खून के थक्के जमने के चलते अस्पताल में भर्ती थीं.
सिंगर ने अपनी पत्नी हैली बीबर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
जस्टिन और हैली ने अपनी शादी काफी प्राइवेट तरीके से की थी. पहली सालगिरह पर इस कपल ने दूसरी बार अपनी शादी रचाई थी जिसमें 150 मेहमान शामिल हुए थे.
जस्टिन बीबर संग शादी के बाद हैली ने अपना नाम हैली रोड बीबर कर लिया. शादी के सभी कस्टम हैली ने काफी अच्छे से निभाए.
हैली एक चर्चित मॉडल के साथ सोशल मीडिया सेलिब्रिटी और सोशललाइट भी हैं.
सोशल मीडिया पर ये कपल पूरी तरह से एक्टिव रहता है. हैली और जस्टिन दोनों ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक दूसरे के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं.