Sunny Deol House Pics: मुंबई में किसी आलीशान महल से कम नहीं है सनी देओल का घर, आधुनिक कंट्रोल से लेकर छत पर बना है हैलीपेड
अपने ढाई किलो के हाथ से पाकिस्तान का नल उखाड़ देने वाले सनी देओल बॉलीवुड के पॉपुलर हीरो रहे हैं. लोगों में उनका क्रेज देखते ही बनता है. सनी भले हीं अब बॉलीवुड में उतने सक्रिय न हो लेकिन उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती हैं. सनी अब राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं वो पंजाब के गुरुदासपुर से लोकसभा सांसद हैं. ऐसे में सनी मुंबई और पंजाब दोनों जगहों पर रहते हैं. मुंबई में सनी देओल मालाबार हिल्स जैसे पॉश इलाके में आलीशान बंगले में रहते हैं. इस घर में वो अपनी पत्नी पूजा दोनों बेटे करण, राजवीर और मां प्रकाश कौर के साथ रहते हैं.
सनी देओल का घर किसी महल से कम नहीं है. उनके पास मुंबई के अलावा पंजाब और यूके में भी एक बंगला हैं. उनके यूके वाले बंगले में कई बार शूटिंग भी की जाती हैं. लेकिन आज हम आपको उनके मुंबई वाले घर की की तस्वीरें दिखाएंगे. उनके घर में तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं. जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलिया दब लेंगे.
सनी के शानदार घर में बेहद हाई क्वालिटी के कलरफुल ग्लास लगे हैं. जिन पर सूरज की रोशनी पड़ते हैं ये इंद्रधनुष जैसे कलर में जमकने लगते हैं. उनके घर में कई हाईटेक चींजे मौजूद हैं जैसे उनके घर के सारे कंट्रोल फुली ऑटोमैटिक हैं. घर के बाहर एक शानदार स्विमिंग पूल हौं जो नीले रंग में डूबे किसी विशाल समुद्र के छोटे से हिस्से की तरह दिखता है.
सनी देओल का मुंबई वाला घर इतना बड़ा है कि इसमें 50 लोगों का परिवार बड़ी आसानी से रह सकता हैं. उनके घर में जगह की कमी नहीं हैं. बड़े-बड़े रूम्स के साथ शानदार गार्डन भी है
सनी देओल कितने फिटनेस फ्रीक हैं ये तो हम सब जानते हैं. जाहिए हैं ऐसे में उनके घर में जिम का होना कोई बड़ी बात नहीं. सनी के घर में आलीशान जिम हैं. जिसमें सभी आधुनिक जिम फेसेलिटीज मौजूद हैं. जिसके जरिेए वो अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं.
उनके घर में जिम के अलावा एक मूवी थियेटर भी मौजूद हैं. जिसमें कई लोग एक साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं. इसके अलावा भी उनके घर में और कई सुविधाएं हैं उन्होंने घर की छत पर हेलीपैड भी बनवाया है.
मालाबार हिल्स पर बना उनका घर बाहर से भी काफी सुंदर दिखता है. उनके घर के रास्ते में बड़े-बड़े पाम ट्री लगे हुए हैं. जो इस आलीशान बगंले को नेचर के और करीब ले जाते हैं. आपको बता दें कि सनी देओल ने 1983 में बेताब से डेब्यू किया था जो सुपरहिट रही थी, इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह ने भी डेब्यू किया था, इस फिल्म के बाद सनी ने अर्जुन, त्रिदेव, घायल, दामिनी, घातक, बॉर्डर जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं