जानिए कौन हैं 'India Lockdown' की एक्ट्रेस Zarin Shihab? इन शानदार फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर
'फैशन', 'हिरोइन', 'पेज 3' और 'चांदनी बार' जैसी फिल्मों के जरिए जिंदगी की सच्चाई को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर एक और रियल लाइफ स्टोरी लेकर आ चुके हैं. फिल्म का नाम है इंडिया लॉकडाउन. यह फिल्म कोविड 19 के समय ठप पड़े देश की कहानी पर आधारित है. वैसे आज हम इस फिल्म की नहीं बल्कि इसमें नजर आईं एक्ट्रेस जरीन शिहाब के बारे में बात करेंगे.
फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में नजर आए श्वेता बसु प्रसाद, प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा, साईं ताम्हनकर जैसे सभी किरदार को तो आप जानते होंगे, लेकिन सपोर्टिंग रोल में दिखी जरीन शिहाब से कम ही लोग वाकिफ होंगे.
जरीन शिहाब एक्ट्रेस ही नहीं एक मॉडल भी हैं. उन्होंने 7 से 8 साल चेन्नई में रहकर थिएटर में परफॉर्म किया है.
वेब सीरीज 'फैमिली मैन' से 2019 में उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 'मैरी' नाम की नर्स का साइड किरदार ही सही, लेकिन अपनी मेहनत, लगन और दमदार अभिनय के कारण ही उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका मिला है.
तापसी पन्नू के साथ बतौर एथलीट जरीन शिहाब फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी नजर आ चुकी हैं.
जरीन महाराष्ट्र में पली बढ़ी हैं और इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री मदरास के कॉलेज से हासिल की है.
बड़े स्टार्स के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाली जरीन एक फिल्म से रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40-50 लाख कमा लेती हैं. वहीं उनकी नेट वर्थ 3-4 करोड़ के आस पास है.