15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 8 फिल्मों का शंखनाद, कौन मारेगी मैदान किसका निकलेगा दम
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का दर्शकों को पिछले काफी वक्त से इंतजार है. थिएटर्स में यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह मल्टी स्टारर फिल्म इटैलियन मूवी 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है.
साउथ की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ रवि तेजा की फिल्म है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म काफी बेहतरीन होगी. यह अजय देवगन की 'रेड' का रीमेक बताई जा रही है.
चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान भी इसी दिन रिलीज हो रही है. इस फिल्म को असली केजीएफ कहा जा रहा है. 15 अगस्त को यह फिल्म भी धमाल मचाएगी.
संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म ‘डबल ईस्मार्ट’ एक एक्शन फिल्म है. इसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. यह फिल्म भी 15 अगस्त को रिलीज होगी.
‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जा रही है. यह फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी’ का दूसरा पार्ट है.
इस लिस्ट में एक भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे नजर आने वाले हैं.
‘रघु ताता’ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की फिल्म है. रघु ताता में उनका अलग ही रूप देखने को मिलेगा. यह फिल्म भी 15 अगस्त पर धमाल मचाएगी.