IN PICS: कैजुअल लुक में स्पॉट की गईं नीतू कपूर, फ्लोरल शर्ट और जींस के साथ चप्पल में आईं नजर
ABP Live | 27 Apr 2022 03:09 PM (IST)
1
एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों काम में खासा व्यस्त हैं और अक्सर पैपराजी उन्हें कैप्चर करते दिख रहे हैं.
2
हाल ही में नीतू कपूर को बेहद कैजुअल अंदाज में स्पॉट किया. इस दौरान नीतू फ्लोरल शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आईं.
3
इस दौरान नीतू कपूर चप्पल पहने हुए दिखीं और साथ में सन ग्लासेस के साथ अपनी लुक को कंप्लीट करती दिखीं.
4
हालांकि इस दौरान नीतू पैपराजी को लगातार कहती दिखीं कि वो इस समय काफी कैजुअल लुक में हैं.
5
बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू ने एक बार से काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो खुद को बिजी रखना चाहती हैं.