कभी जीते थे लग्जरी लाइफ...फिर पाई-पाई के लिए मोहजात हुए ये सितारे, लिस्ट में शामिल आमिर खान के भतीजे का भी नाम
इमरान खान - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान के भतीजे और फेमस एक्टर रहे इमरान खान का है. पिछले कई दिनों से एक्टर को लेकर ये खबरें सामने आ रही हैं कि वो पैसों की तंगी झेल रहे हैं.
इस बात जिक्र खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. जिसके अनुसार एक्टर का साल 2016 मं बहुत ही बुरा दौर आया था. तब उन्होंने ये समझ लिया कि अब वो लग्जरी नहीं बल्कि एक सिंपल लाइफ जीना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपना आलीशान घर और गाड़ी दोनों ही बेच दिए. इन दिनों वो एक सिंपल स अपार्टमेंट में रह रहे हैं.
सतीष कौल – इस लिस्ट में एक्टर सतीष कौल का भी नाम शामिल है. जिनको आपने कई हिट फिल्मों में एक्टिंग करते देखा होगा. लेकिन आखिरी दिनों में एक्टर पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और उन्हें घर छोड़कर वृद्ध आश्रम में रहना पड़ा था.
भगवान दादा - लिस्ट में गुजरे जमाने के एक्टर भगवान दादा का नाम भी शामिल है. जिन्होंने किसी जमाने में खूब शोहरत कमाई, लेकिन उनकी लाइफ में भी एक दौर ऐसा आया, जब पैसों के लिए उन्हें अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था.
पूजा डडवाल – एक्ट्रेस पूजा डडवाल का नाम उन हसीनाओं में शामिल हैं. जिन्होंने अपना डेब्यू सलमान खान के साथ किया और पहली फिल्म से वो रातोंरात स्टार बन गई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी से गुजरी. उनके पास इलाज के भी पैसे नहीं थे.
अनु अग्रवाल – फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाने वाली अनु अग्रवाल काफी दिनों से बड़े पर्दे से दूर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस भी आर्थिक तंगी का सामना कर चुकी हैं.