Huma Qureshi: जब रेप सीन में एक्टर की इस हरकत से कांपने लगी थीं हुमा कुरैशी, जानिए दिलचस्प किस्सा
ये किस्सा फिल्म ‘बदलापुर’ की शूटिंग का है. जिसमें हुमा की एक्टिंग को खासा सराहा गया था. दरअसल फिल्म में हुमा एक सेक्स वर्कर बनी थी. वहीं फिल्म में उनके साथ एक रेप सीन शूट किया गया था.
जिसके बारे में बात करते हुए हुमा ने एक बार बताया था कि, ‘वो इस सीन के दौरान सदमे में चली गई थी. क्योंकि वो भी एक महिला है और रेप सीन में जो कुछ भी हो रहा था, उससे उन्हें काफी बुरा लग रहा था. इस सीन का हुमा पर गहरा असर हुआ था’
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने फिल्म में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. मैंने फिल्म इसलिए की क्योंकि लोग सोचते है कि सेक्स वर्कर के साथ कुछ भी किया जा सकता हैं. उनके साथ बलात्कार भी किया जा सकता हैं. ‘
हुमा ने आगे ये भी बताया कि, ‘जब वो ये सीन करके वापस घर जाती थी तो वो डर के मारे कांपने लगती थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी को आखिरी बार फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में देखा गया था.