बॉडी शेमिंग के चलते खुदपर डाउट करने लगी थीं Huma Qureshi, बोलीं- 'आत्मसम्मान पर होने लगा था संदेह'
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने लीग से हटकर रोल करके अपनी पहचान बनाई है.
हुमा को गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, एक थी डायन जैसी फिल्में दी हैं.
हालांकि अच्छे काम के बाद भी हुमा को अपनी बॉडी को लेकर बहुत नेगेटिव कमेंट्स मिले. उन्हें काफी बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा जिसे लेकर हुमा काफी परेशान हो गई थीं.
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हुमा ने खुलासा किया कि बॉडी शेमिंग के चलत वो अपना आत्मविश्वास खोने लगी थीं.
उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के रूप में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आप जो कर रहे हैं वो सही है या नहीं, किन कमेंट्स या फीडबैक को सुनना है जो आपको सोशल मीडिया पर मिलता है और नेगेटिव कमेंट्स पढ़ने के बाद मुझे लगा कि, कुछ बहुत बुरा था और मेरे साथ बहुत गलत हुआ है.'
हुमा ने आगे बताया, 'ये सब आपको इफेक्ट करता है. सोशल मीडिया को थैंक्स कहूंगी क्योंकि इसकी वजह से आप जानते हैं कि लोग आपके या आपकी फिल्मों के बारे में क्या सोच रहे हैं. लेकिन कुछ लोग पूर्वग्रह से पीढ़ीत होते हैं. जिसके चलते वो अपके बारे में कुछ भी बता देते हैं क्योंकि वो भी इंसान हैं. तो बस आप इसे एक चुटकी नमक के साथ लें और आगे बढ़ें, क्योंकि आखिरी में ये मायने रखता है कि आप आगे कैसै बढ़ते हैं.'
हुमा ने उनकी पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस थीं फिर भी उन्हें 75,000 रुपए मिले थे. जिसके बाद उन्हें लगा उन्हें और ज्यादा पैसे दिए जाने थे.
हुमा ने ये भी बताया कि उनकी पहली फिल्म काफी कम बजट में बनी थी इसके लिए उन्हें 3 महीने बनारस में रहना था साथ ही उन्हें कोई वैनिटी वैन या लग्जरी होटल में नहीं ठहराया गया था.