जब ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान खान को सेट पर पड़ी थी जमकर डांट, एक्टर की कोस्टार ने खोला था राज
दरअसल इसका खुलासा 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय की मां का रोल स्मिता जयकार ने किया था. उन्होंने कहा था कि एक सीन में ऐश्वर्या की वजह से सलमान खान ने डांट खाई थी.
बॉलीवुडशादी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक स्मिता जयकार ने बताया था कि, 'जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तभी उन दोनों की लव स्टोरी शुरू ही हुई थी. इसका फिल्म को भी काफी ज्यादा फायदा मिला था.'
स्मिता जयकर ने आगे कहा कि ‘जब फिल्म के एक गाने की शूटिंग हो रही थी तो सलमान ऐश्वर्या को छूने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे.”
स्मिता जयकर ने बताया कि ये किस्सा 'आंखों की गुस्ताखियां’ गाने का है. जिसमें सलमान खान को घूम कर जाना था, क्योंकि ऐश्वर्या और मैं एक-साथ खड़े थे. उस सीन में वो आते और बार बार उनको छूकर चले जाते.'
स्मिता ने कहा कि, ‘इस चीज के लिए सलमान को संजय लीला भंसाली से बहुत डांट पड़ी थी. उन्होंने सलमान से कहा तुम उन्हें क्यों छूते हो, जबकि तुम्हें ऐसा नहीं करना है.'
इसके बाद 'आंखों की गुस्ताखियां' का गाने का वो हिससा दोबारा शूट किया गया. स्मिता का ये किस्सा सुनकर फैंस भी काफी हैरान रह गए थे.
बता दें कि इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनके रिश्ते का बहुत बुरा अंत हुआ.