आठ साल की उम्र में पेरेंट्स के तलाक का दर्द झेला, पहली शादी भी टूटी , Salman Khan की ऑनस्क्रीन भाभी की शुरुआती लाइफ रही बेहद चैलेंजिंग, अब जी रही ऐसी जिंदगी
सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में, रेणुका शहाणे ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता. दिलचस्प बात यह है कि रेणुका की असल जिंदगी की कहानी उनके ऑनस्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग है. दरअसल जब रेणुका छोटी थी तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था और इस वजह से उनका बचपन काफी चैलेंजिंग रहा था.
एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका शहाणे ने अपने बचपन के एक्सपीरियंस को शेयर किया था और उन चुनौतियों के बारे में भी खुलासा किया जिनका उन्होंने बपचपन में सामना किया था.
रेणुका ने बताया कि जब वह केवल 8 साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.एक्ट्रेस ने कहा कि उस उम्र में उन्हें तलाक के कॉन्सेप्ट की समझ भी नहीं थी. हालांकि, उनके माता-पिता के डायवोर्स का उनकी लाइफ पर गहरा असर हुआ.
एक्ट्रेस ने बताय कि उस दौरान उन्हें अकेलेपन का एक्सपीरियंस हुआ. क्योंकि टूटे हुए परिवार से आने के कलंक की वजह से दूसरे बच्चे उनके साथ खेलने से कतराते थे.
अपनी शुरुआती लाइफ में कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद, फाइनली रेणुका शहाणे की लाइफ में प्यार की भी एंट्री हुई थी. उन्होंने मराठी थिएटर एक्टर विजय केनकरे से शादी की. लेकिन किस्मत ने यहां भी धोखा दिया और उनकी पहली शादी टिक नहीं पाई, जिससे उसे एक बार फिर सामाजिक आलोचना का सामना करना पड़ा.
आशुतोष राणा संग शादी कर उन्हें लाइफ की तमाम खुशियां मिल गई हैं. ये कपल आज हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है.
अपनी शुरुआती जिंदगी में तमाम चुनौतियों को सामनेा करने वाली रेणुका आज बेहद खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
रेणुका शहाणे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कदम रखा है. उन्होंने 2009 में मराठी फिल्म रीटा का निर्देशन किया, जिसने सामाजिक मुद्दों को संवेदनशील ढंग से दिखाने के लिए काफी तारीफ बटोरी थी.
फिल्मों के अलावा रेणुका ने टीवी पर भी काम किया है. टीवी पर सीरियल में एक्टिंग के अलावा उन्होंने होस्टिंग भी की है.