इन एक्टर्स का रहा एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, उजड़ गया बसा बसाया घर
सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी काफी मशहूर थी. कपल को फैंस बहुत पसंद भी करते थे. लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया. खबरों की मानें तो अमृता सिंह संग शादी के बाद एक्टर रोजा को डेट कर रहे थे और इस वजह से कपल का तलाक हो गया.
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और सुजैन खान की जोड़ी भी ऑडियंस को काफी पसंद थी. दोनों ने 2000 में सात फेरे लिए थे. खबरों की माने तो कंगना रनौत संग अफेयर के वजह से ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया.
आमिर खान और रीना दत्त ने 1986 में सात फेरे लिए थे. किरण राव संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के वजह से अभिनेता का 2002 में तलाक हो गया
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की धूमधाम से शादी हुई थी. खबरों का कहना है कि संजय कपूर के अफेयर्स रहे इस वजह से 2016 में दोनों का तलाक हो गया
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी 1998 में हुई थी. लेकिन 2017 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली. रिपोर्ट्स की माने तो मलाइका अरोड़ा उस वक्त अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं. इस अफेयर के वजह से अरबाज खान संग उनका तलाक हुआ.
बोनी कपूर की शादी मोना से 1983 में हुई. इसके बाद उनके लाइफ में श्रीदेवी की एंट्री हुई. एक्ट्रेस संग फिल्ममेकर के अफेयर के खूब चर्चा भी हुई. श्रीदेवी संग अफेयर के वजह से बोनी कपूर का मोना संग 1996 में तलाक हो गया.
राज बब्बर और उनकी पहली पत्नी का रिश्ता भी कुछ इसी तरह से टूटा था. एक फिल्म के सेट पर एक्टर की मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई और उनकी खूबसूरती देख एक्टर उनपर फिदा हो गए. स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अभिनेता ने अपनी पहली पत्नी नादिरा को तलाक दे दिया.