ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से लेकर सलमान खान की ‘सिकंदर’ तक, साल 2025 में बड़े पर्दे पर बवाल काटेंगी ये बिग बजट फिल्में
सिकंदर: सबसे पहले बात करेत हैं सलमान खान एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ की. जिसमें वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के अलावा सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगे. खबरों की मानें तो सलमान की ये फिल्म अगले साल ईद 2025 पर रिलीज होगी.
अल्फा: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ भी इस लिस्ट में है. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी. इन दिनों आलिया फिल्म की शूटिंग में बिजी है. ये फिल्म भी साल 2025 में थिएटर्स में दस्तक देगी.
हाउसफुल 5: साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 5’ भी इस लिस्ट में है. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सनोन, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, संजय दत्त, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 6 जून, 2025 को रिलीज होगी.
वॉर 2: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ भी साल 2025 में ही रिलीज होगी. खबरों के अनुसार ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को आएगी.
जॉली एलएलबी 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ये कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भी साल 2025 में ही थिएटर्स में आएगी. फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे.
लाहौर 1947: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर में बन रही ‘लाहौर 1947’ एक हिस्टॉरिक ड्रामा फिल्म भी इस लिस्ट में है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी.
रेड 2: अजय देवगन की फिल्म ‘ रेड 2’ भी अगले साल यानि 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.