Hrithik Saba Pics: रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग ऋतिक रोशन को देख भड़के यूजर्स, कहा- बाप बेटी की जोड़ी...
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, ऋतिक अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा अजाद के साथ मुंबई में स्पॉट हुए हैं.
ऋतिक रोशन और सबा अजाद ने भले ही अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी हो, लेकिन दोनों के चर्चे अब आम हो गए हैं. दोनों अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते पाए जाते हैं.
सामने आई लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऋतिक और सबा एक साथ किसी बिल्डिंग के बाहर नजर आए. दोनों ने पैपराजी के कहने पर कई तस्वीरें क्लिक कराईं.
जहां ऋतिक ऑल ब्लैक लुक में दिखे, तो वहीं सबा डेनिम जींस और ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आईं.
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इनका मजाक बना दिया. कमेंट सेक्शन में किसी ने इन्हें बाप बेटी की जोड़ी बताया तो किसी ने कहा 'ऋतिक भाई आप बेहतर डिजर्व करते हो'.
एक यूजर ने ऋतिक और सबा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक्टर को इंडिया का लियोनार्डो डिकैप्रियो बताया है.
बता दें कि ऋतिक रोशन की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी लेकिन दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया था. अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.