In Pics: करोड़ों की बाइक और कार के अलावा, बी-टाउन के इन सितारों के पास हैं खुद का प्राइवेट जेट
बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरूख खान के पास कई महंगी चीजों के साथ एक प्राइवेट जेट भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस जेट की कीमत करीब 350 करोड़ है बताई जाती है.
वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार भी एक प्राइवेट जेट के मालिक है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस जेट की कीमत 260 करोड़ रूपए है.
वहीं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके पास भी खुद का एक जेट है जिसका नाम हॉकर 800 है.
महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. अमिताभ के पास भी एक लग्जरी जेट के मालिक है.
वहीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी एक प्राइवेट जेट की मालकिन है. अक्सर वो इसमें ट्रिप पर जाती रहती हैं.
डांस और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी इस लिस्ट में शामिल हैं. माधुरी के पास भी खुद का एक प्राइवेट जेट है.
बी-टाइन के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी एक प्राइवेट जेट के मालिक है. एक्टर का ये जेट 6 सीटर है.