Bollywood Kissa: पहली ही फिल्म के बाद बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक को मिले थे 30 हजार शादी के प्रपोजल! जानिए दिलचस्प किस्सा
‘कहो न प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऋतिक के पापा और फेमस एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने बनाया था. जिसमें अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म को दर्शकों को बहुत प्यार मिला था और ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म भी बनी थी.
वहीं जब एक बार ऋतिक रोशन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. तो उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. ऋतिक ने बताया था कि उनकी ये फिल्म लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.
वहीं जब कपिल ने ऋतिक से ये पूछा कि हमने सुना है इस फिल्म के बाद आपको 30 हजार से भी ज्यादा लड़कियों ने शादी के लिए प्रपोज किया था तो इसका जवाब देते हुए ऋतिक बोले कि, ‘सच कहूं तो मुझे 30 तो नहीं लेकिन तीन हजार से अधिक शादी प्रपोजल मिले थे.
बता दें कि ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की इस फिल्म उस वक्त में 80 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी. फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर भी नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब बहुत जल्द ऋतिक रोशन 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे.