Madhu-Ira की रिसेप्शन पार्टी में लेडी लव के साथ पहुंचे थे Hrithik Roshan, पिंक सूट पर परांदा लगाए पंजाबी कुडी लगीं सबा आजाद
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध गए हैं और 11 जून को मुंबई में दोनों की रिसेप्शन पार्टी हुई. इस दौरान कई बॉलवुड स्टार्स उनकी खुशियों में शिरकत करने पहुंचे.
मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में ऋतिक रोशन सिंगर और एक्टर सबा आजाद के साथ पहुंचे. इस दौरान कपल ने कैमरे के सामने खुलकर पोज दिए.
पार्टी में सबा आजाद ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने लाइट पिंक कलर के सिंपल सूट के साथ चूड़ीदार पायजामा पहना हुआ था. गोल्डन एम्बरॉइडरी के साथ नेट का दुपट्टा सबा के सूट को हेवी लुक दे रहा था.
सबा ने अपने आउटफिट के साथ हेवी गोल्डन इयररिंग्स और मांग टीका पेयर किया था. साथ ही अपने बालों में सिल्वर परांदा टाई किया हुआ था, अपने लुक को उन्होंने सूट के साथ मैचिंग हील्स के साथ कंप्लीट किया.
वहीं ऋतिक के लुक की बात करें तो वे व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट्स और फॉर्मल शूज पहने दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने सबा के साथ कई फोटोज भी किल्क करवाई.
बता दें कि लंबे समय से ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. कभी किसी पार्टी में तो कभी आम दिनों में, अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है.