Housefull 5 ने बदली अभिषेक बच्चन की तकदीर, अमिताभ के बेटे के नाम दर्ज हुए 4 खास रिकॉर्ड
'हाउसफुल 5' सिर्फ अक्षय कुमार या रितेश देशमुख की फिल्म नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन की भी फिल्म है.
इस फिल्म में उन्होंने 19 बड़े चेहरों के साथ काम किया है और फिल्म के 3 अहम किरदारों में से एक हैं. जानते हैं 'हाउसफुल 5' की वजह से अभिषेक बच्चन के नाम कितने रिकॉर्ड बन गए हैं.
'हाउसफुल 5' रिलीज होते ही अभिषेक बच्चन के करियर में 2014 की हैप्पी न्यू ईयर के बाद कोई ऐसी बड़ी फिल्म आई है जिसने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के ऊपर बिजनेस कर लिया है.
'हाउसफुल 5' अभिषेक बच्चन के 9 साल के करियर की दूसरी फिल्म है जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है. इसके पहले इसी फ्रेंचाइजी की 2016 की फिल्म 'हाउसफुल 3' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
अभिषेक बच्चन इसके पहले 'धूम' सीरीज के हर पार्ट में काम कर चुके हैं और इस फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थीं. उसके बाद हाउसफुल फ्रेंचाइजी उनकी दूसरी ऐसी फिल्म सीरीज बनने वाली है जो हिट होने के करीब है.
ये बड़ी बात है कि नाना पाटेकर और संजय दत्त जैसे 19 चेहरों में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के अलावा फिल्म में थर्ड लीड कैरेक्टर अभिषेक बच्चन को दिया गया है. जबकि उनकी सारी पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं.
अभी 'हाउसफुल 5' थिएटर्स में शुरुआती दिनों में है. आने वाले दिनों में और भी कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.