'हाउसफुल 5' ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर बना डाले ये तीन बड़े रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त हाउसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन तरूण मनसुखानी ने किया है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, सौंदर्या शर्मा और डिनो मोरिया सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसने तीन दिन में तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
बता दें कि हाउसफुल 5 कोविड 19 के बाद अक्षय की लगातार तीसरी वर्ल्डवाइड 100 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड तीन दिन में 131.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 144 से 145 करोड़ कमाए थे. वहीं स्काई फोर्स की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 168.88 करोड़ रुपये रही थी.
हाउसफुल 2 ओपनिंग वीकेंड पर छावा के बाद भारत में साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी तीन दिनों की कुल कमाई भारत में 87 करोड़ रुपये हो गई है.इसी के साथ इसने सिकंदर, रेड 2, जाट, केसरी चैप्टर 2 सहित कई फिल्मों को धूल चटा दी है.
हाउसफुल 5 अभिषेक बच्चन के करियर की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसने गुरु के भारत में 45.29 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दी है. अब हाउसफुल 5 एक्टर की बोल बच्चन के 103.12 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने की ओर बढ़ रही है.
हाउसफुल 5 अब भारत में 100 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई है. फिल्म ये आंकड़ा आज या कल में पार कर जाएगी और 100 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो जाएगी.
बता दें कि हाउसफुल 5 सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है इसका बजट 240 करोड़ रुपये बताया जा रहा है अगर ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर लेती है तो ये हिट की कैटेगिरी में शामिल हो जाएगी. देखने वाली बात होगी कि ये पहले मंडे को बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.