Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर हर वो रिकॉर्ड बना चुकी है जो सबसे ज्यादा जरूरी थे, अक्षय कुमार का जलवा!
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
कुछ रिकॉर्ड्स जैसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने का रिकॉर्ड, फिल्म शायद ही तोड़ पाए. ये रिकॉर्ड छावा के नाम अब भी है जिसने 600 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है.
हालांकि, इसके बावजूद जो सबसे ज्यादा जरूरी रिकॉर्ड थे वो फिल्म ने जरूर तोड़ दिए हैं. यहां हम उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे.
फिल्म ने इस साल रिलीज हुई करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा, फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रेड 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 234.9 करोड़ रुपये कमाए हैं और हाउसफुल 5 इससे आगे निकल चुकी है. रेड 2 ने 10 दिनों में ही 235 करोड़ रुपये कलेक्शन कर लिया है.
साथ ही, फिल्म इंडिया में भी रेड 2 की कमाई को पीछे करने वाली है और घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी नंबर 2 पर पहुंचने वाली है. रेड 2 ने इंडिया में 171.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है तो वहीं हाउसफुल 5 , 10 दिन में ही 162.69 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यानी सिर्फ 9 करोड़ कमाते ही अक्षय की फिल्म अजय देवगन की फिल्म को पीछे कर देगी.
फिल्म ने अपना बजट जो सैक्निल्क के मुताबिक 225 करोड़ रुपये है उसे भी निकाल लिया है. बता दें कि बजट के इस आंकड़े में प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट कॉस्ट शामिल नहीं है.