Hindi Diwas 2021: Amitabh Bachchan से लेकर Manoj Bajpayee तक, बॉलीवुड के वो दिग्गज कलाकार जिन्होंने हिंदी बोलकर बनाई अपनी खास पहचान
14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1949 में अंग्रेजी के बाद हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. हिंदी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा में से एक है और यही एक कारण है कि इसे भारत की केंद्र सरकार में आधिकारिक भाषा बनाया गया है.वहीं बॉलीवुड भी हिंदी फिल्म उद्योग है, इसलिए यहां पर सभी फिल्में हिंदी में बनाई जाती है. इसके साथ ही इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो हिंदी बोलने की अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. बॉलीवुड की ये हस्तियां सिर्फ शुद्ध हिंदी बोलने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि उन्होंने इसमें शायरी और कविताएं भी लिखी है. और आज इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए हम आपके लिए बॉलीवुड की 5 हस्तियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शुद्ध हिंदी बोलने की कला में माहिर हैं.
आशुतोष राणा - आशुतोष राणा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है. उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल है. वो एक एक्टर के साथ-साथ लेखक भी हैं जो हिंदी भाषा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें अपनी बातचीत में शुद्ध हिंदी भाषा बोलते हुए देखा जाता है और ज्यादातर उन्होंने अपनी किताबें हिंदी में ही लिखी हैं.
पंकज त्रिपाठी - पंकज त्रिपाठी एक ऐसे एक्टर है जिन्हें अक्सर शुद्ध हिंदी में ही बात करते हुए देखा जाता है. पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्में की हैं और ज्यादातर उनकी भूमिकाएं उन्हें हिंदी भाषा के एक महान वक्ता के रूप में दिखाती हैं. अभिनेता अक्सर हिंदी भाषा में अपने ट्वीट या पोस्ट भी शेयर करते हैं और उन्होंने ये भी दावा किया है कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देना उनका कर्तव्य है.
अन्नू कपूर - अन्नू कपूर ने हिंदी में कई शो किए हैं और हिंदी में उनकी पकड़ अडिग है. उनकी हिंदी शब्दावली काबिले तारीफ है. बता दें कि अन्नू कपूर टेलीविजन और रेडियो पर हिंदी में शो होस्ट करते हैं और दर्शक उनके बोलने के कौशल के फैन हैं.
अमिताभ बच्चन - बिग बी उन अभिनेताओं में से हैं, जिनकी हिंदी पर बहुत अच्छी पकड़ है. अमिताभ बच्चन का जन्म प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन के घर में हुआ है और यही वजह है कि वो खुद भी बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं. और इसके ही वो हिंदी भाषा में अपनी कविता और शायरी भी लिखते हैं.
मनोज बाजपेयी - फैमिली मैन एक्टर मनोज बाजपेयी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और हिंदी सिनेमा में उनका काम बेजोड़ है. हिंदी पर भी उनकी बेदाग पकड़ है और उन्हें अक्सर शुद्ध हिंदी भाषा में बातचीत करते देखा जाता है. और वो हिंदी भाषा को भी अपनी ताकत के रूप में निर्धारित भी करते हैं.