'मेरे संस्कारों में मरने की इजाजत है, डरने की नहीं...' हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' के डायलॉग सुने क्या?
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 06 Jan 2025 11:14 AM (IST)
1
बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर देखकर लोग सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर कर रहे हैं.ट्रेलर में हिमेश ने ऐसे ऐसे डायलॉग्स बोले हैं जिन्हें सुनकर आपको मजा आ जाएगा.आइए आपको इन डायलॉग्स
2
कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रविकुमार से दुश्मनी... सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है
3
मुजरिमों को सजा दे उसे सरकार कहते हैं, मुजरिमों को जो उड़ा दे उसे रविकुमार कहते हैं
4
मेरे संस्कारों में मुझे मरने की इजाजत है, डरने की नहीं.
5
तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं, तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं.
6
इमिग्रेशन के बाद सीधा तेरा क्रिमेशन होगा...
7
जिन तूफानों में तुम जैसों के झोपड़े उड़ जाया करते हैं, हम उन्हीं तूफानों में अपने कपड़े सुखाया करते हैं