Priyanka Chopra ने ठुकराए बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर, सुल्तान और गजनी जैसी फिल्में हैं लिस्ट में शामिल
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई ऐसी हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकराया है. जिसे दर्शकों ने खूब चाहा है.
सुल्तान (Sultan) : प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड स्टार ही नहीं अब उन्हें ग्लोबल स्टार के तौर पर जाना जाता है. सुल्तान की फीमेल लीड के लिए प्रियंका मेकर्स की पहली पसंद थी, लेकिन प्रियंका के इस ऑफर को ठुकराने के बाद ये रोल अनुष्का शर्मा को दे दिया गया.
गजनी (Ghajini): मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा को गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया था, पर दूसरी फिल्म की कमिटमेंट्स होने के कारण उन्हें गजनी के इस ऑफर को मना करना पढ़ा.
टू स्टेट्स (2 states): मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टू स्टेट्स (2 states) की फीमेल लीड के लिए प्रियंका चोपड़ा को सबसे पहले अप्रोच किया गया था, पर प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म को ठुकरा दिया और ये फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) की झोली में जा गिरी.
कॉकटेल (Cocktail): कॉकटेल बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कॉकटेल में वेरोनिका का किरदार निभाया था. पर दीपिका से पहले ये किरदार प्रियंका को ऑफर हुआ था जो उन्होंने ठुकरा दिया.
भारत (Bharat ) : सुल्तान की तरह भारत के लिए भी प्रियंका मेकर्स की पहली पसंद थीं. प्रियंका भारत की शूटिंग भी शुरू करने वाली थीं, लेकिन उनकी निक जोनस (nick Jonas) से शादी की तैयारियों के चलते उन्हें भारत फिल्म छोड़नी पड़ी थी.