हेमा मालिनी नहीं ये एक्ट्रेस थी 'बागबान' के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फिल्म को ठुकराने के बाद मामी गईं थीं भड़क
बागबान की कास्टिंग को लेकर प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा की पत्नी रेणू चोपड़ा ने खुलासा किया है. उन्होंने एख इंटरव्यू में बताया कि हेमा मालिनी से पहले किसी और एक्ट्रेस को बागबान ऑफर हुई थी.
रेणू चोपड़ा ने बताया उस एक्ट्रेस को कहानी बहुत पसंद आई थी मगर उन्होंने फिल्म के लिए इसलिए न कह दिया था क्योंकि उसमें उन्हें 4 बच्चों क मां का रोल निभाना था.
बागबान के लिए मेकर्स की पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि तब्बू थीं. तब्बू को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी. वो इसे सुनकर रोने भी लगी थीं.
रेणू चोपड़ा ने कहा- कहानी सुनने के बाद तब्बू रोने लगी थीं मुझे लगा था अब वो फिल्म के लिए हां कह देंगी. मगर उन्होंने मना कर दिया.
जब रेणू ने फिल्म को न करने की वजह पूछी तो तब्बू ने कहा- मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है. मैं रोई भी हूं लेकिन मैं 4 बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हूं.
उन्होंने आगे कहा- मेरा पूरा करियर आगे पड़ा है. मुझे माफ कर दीजिए रवि जी.
जब बागबान रिलीज हुई थी तो तब्बू अपनी मामी के साथ ये फिल्म देखने गई थीं. उन्होंने मामी को बताया कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी मगर उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. जिसके बाद उनकी मामी बोलीं-यह चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी. तुमने इस फिल्म के लिए न क्यों कहा?