धर्म बदला फिर रचाई 13 साल बड़े एक्टर से शादी, पति की पहली शादी में थीं महज 6 साल की
यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हेमा मालिनी हैं. हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल ने अपने प्यार के आगे उम्र की दीवार को नहीं आने दिया.
एक्टर ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की. जब हेमा मालिनी से उन्हें प्यार हुआ उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर दोनो ने निकाह कर लिया. उस वक्त एक्ट्रेस 32 साल की थीं और धर्मेंद्र 45 साल के.
बॉलिवुड के ड्रीम गर्ल की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. ऑडियंस को अमिताभ बच्चन संग इनकी जोड़ी खूब पसंद आती थी.
शादी के बाद एक्ट्रेस 4 बच्चों की सौतेली बनीं. सौतेले बेटे सनी देओल से एक्ट्रेस महज 9 साल ही बड़ी हैं.लेकिन उन्होंने सगी मां की तरह ही चारों से प्यार किया.
अगर एक्ट्रेस के नेटवर्थ पर गौर किया जाए तो रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्ट्रेस के पास कुल 271 करोड़ को संपत्ति है.
2024 में हुए लोकसभा इलेक्शन के दौरान उन्होंने जो हलफनामा जमा किया था. उस हिसाब से उनके और धर्मेंद्र के पास 56 लाख से ज्यादा कैश और 4.52 करोड़ से ज्यादा राशि बैंक में जमा है.
गाड़ियों की बात करें तो ड्रीम गर्ल के पास 61 लाख रुपए की गाड़ियां हैं. इसके साथ ही उनके पास 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी है.