धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी तरह टूट गई हैं हेमा मालिनी, पति की याद में शेयर की खास पलों की तस्वीरें, देखकर आंखें नम हो जाएंगीं
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपने प्यारे रिश्ते को दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके दिग्गज अभिनेता संग प्यारे पल नजर आ रहे हैं जो उन्होंने साथ बिताए थे.
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कितनी प्यारी बॉन्डिंग थी. हालांकि अब दिग्गज अभिनेता के इस दुनिया में ना रहने से ये जोड़ी टूट गई है.
इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा और दोनों बेटियों ईशा और अहाना संग नजर आ रहे हैं. ये फैमिली पिक्चर देख फैंस की आंखें नम हो रही हैं.
इस तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वाकई इस जोड़ी ने साथ में बेहद खूबूसरत पल बिताए थे जो अब हेमा के लिए सिर्फ याद बनकर रह गए हैं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की ये तस्वीरें किसी फैमिली फंक्शन की लग रही हैं जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र का अपनी पत्नी हेमा के साथ ही दोनों बेटियों संग भी काफी प्यारा बॉन्ड था. तस्वीर में ये साफ झलकता है.
इमोशनल कर देने वाली तस्वीरों के साथ हेमा ने लिखा, “ सालों से साथ - हमेशा हमारे लिए मौजूद, कुछ खास पल.”
हेमा ने पति को याद करते हुए काफी भावुक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा धर्मजी,” मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे ज़रूरी इंसान, दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था” उन्होंने आगे लिखा है, “मेरे पर्सनल नुकसान को बयां नहीं किया जा सकता जो शून्य पैदा हुआ है, वह जीवन भर बना रहेगा, सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं...”