Hema Malini Photos: पहली बार सामने आईं हेमा मालिनी की ये खूबसूरत तस्वीरें, कभी Dharmendra के साथ तो कभी सेट पर दिखीं ड्रीम गर्ल
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी मां जया को याद करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं. हेमा ने फिल्म सेट से लेकर ट्रैवल करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं.
हेमा ने एक तस्वीर की, जिसमें वह धर्मेंद्र (Dharmendra)और ईशा देओल (Esha Deol) के साथ अपनी मां का जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए हेमा ने लिखा, अम्मा परिवार की धुरी थीं. उन्हें अपने नाती-पोतों के साथ वक्त बिताना काफी पसंद था और वो हमेशा उनसे घिरी रहती थीं.
हेमा ने आगे लिखा, अम्मा का जन्मदिन बहुत ही खास दिन होता था और बच्चे उन्हें अंबा बुलाते थे और पूरी फैमिली मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करती थीं. ये तस्वीरें तभी ली गई थीं.
एक अन्य तस्वीर में हेमा एक्ट्रेस नर्गिस के साथ नज़र आ रही हैं और उनकी मां दोनों को देख रही हैं. हेमा ने इन सभी तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखे हैं.
हेमा ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेटियों ईशा और अहाना के साथ हैं और मां जया के साथ सभी तस्वीरें ले रहे हैं. हेमा ने लिखा, वक्त कैसे बीत जाता है! ऐसा लगता है कि ये कल ही का दिन था. मैं शूटिंग में बिजी थी और सेट पर अम्मा भी साथ रहती थीं. मैं एक दिन में 3 शिफ्ट करती थी और आज मैं यहां हूं और बिलकुल अलग चीज़ें ही कर रही हूं, उनके केयरिंग प्रजेंस के बिना!
हेमा ने आगे लिखा, मम्मी को हर वो शख्स बुलाता था जो उन्हें जानता था. उन्होंने जो सम्मान कमाया वो बेहतरीन था. उन्होंने पूरे परिवार को बेहतरीन तरीके से अपने फौलादी हाथों से थामे रखा. हम सबकी उनके साथ एक अलग ही कहानी है.
एक और पोस्ट में हेमा ग्रीन साड़ी पहनकर अपनी मां के साथ पोज़ कर रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैं और माथे पर बिंदी लगी है. हेमा के कलेक्शन से ये रेयर तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं.