‘सीता और गीता’ के इस सीन की वजह से ‘शोले’ की ‘बसंती’ बनी थीं हेमा मालिनी, जानें दिलचस्प किस्सा
15 अगस्त साल 1975 में रिलीज हुई हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर हिट रही थी. हालांकि रिलीज के दिन फिल्म को बहुत ही कम पसंद किया गया. लेकिन कुछ ही दिनों में ये थिएटर्स में ऐसी छाई की फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर डाली.
इस फिल्म में इन तीनों स्टार्स के अलावा दिग्गज एक्टर संजीव कुमार और अमजद खान भी अहम किरदारों में नजर आए थे. लेकिन आज बात करें सिर्फ ‘बसंती’ की. इस किरदार ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे.
आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आखिर कैसे हेमा मालिनी को ये रोल ऑफर किया गया था. इसका खुलासा तब हुआ था एक्ट्रेस फिल्ममेकर रमेश सिप्पी के साथ अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंची थी.
इस दौरान ‘शोले’ को लेकर काफी बातें हुई थी. इसी दौरान जब बिग बी ने रमेश सिप्पी से ये पूछा कि उन्हें हेमा मालिनी का बसंती क्यों बनाया तो उन्होंने फिल्ममेकर ने दिलचस्प किस्सा बताया.
उन्होंने कहा कि, मैंने हेमा मालिनी के साथ फिल्म ‘सीता और गीता’ में काम किया था. उसमें इन्होंने उम्दा का किया था. वहीं एक सीन में तो वो पंखे पर भी चढ़ गई थी. तो बसंती तो मुझे सिर्फ इन्हीं में नजर आई थी.
रमेश सिप्पी ने कहा कि उस सीन को देखकर ही मैंने हेमा मालिनी का नाम बसंती के लिए तय कर लिया था. इसके बाद उन्होंने साबित भी किया कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता.
बता दें कि ‘शोले’ के दौरान ही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का प्यार परवान चढ़ा था. सेट पर एक्टर हेमा का इंप्रेस करने के लिए अलग-अलग काम किया करते थे.