Hema Malini Dharmendra Wedding Anniversary: धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी के बाद भड़क गई थीं पहली पत्नी प्रकाश कौर, कहा- मैं उनकी जगह...
हेमा मालिनी से शादी से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी और उनके बच्चे भी थे. प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी.
हेमा मालिनी से शादी के बाद लोग धर्मेंद्र को वुमेनाइजर कहने लगे थे जिसे सुनकर प्रकाश कौर भड़क गई थीं. उन्होंने लोगों की क्लास लगा दी थी.
प्रकाश कौर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था- सिर्फ मेरा पति क्यों, कोई भी आदमी मेरी जगह हेमा को चुनेगा. मेरे पति को कोई कैसे वुमेनाइजर कह सकता है, जब आधी से ज्यादा इंडस्ट्री में ऐसा ही हो रहा है. ज्यादातर एक्टर्स के अफेयर हैं और वो दूसरी शादी कर रहे हैं.
प्रकाश कौर ने आगे कहा था- मैं समझ सकती हूं हेमा किससे गुजर रही है लेकिन अगर मैं उनकी जगह होती तो वैसा नहीं करती जो उन्होंने किया है. मैं उनकी फाीलिंग् समझ सकती हूं लेकिन एक मां और पत्नी होने के नाते ये स्वीकार नहीं करती हूं.
प्रकाश कौर के बच्चे हेमा मालिनी से मिलते हैं और अपनी सौतेली बहनों के साथ कई बार स्पॉट हुए हैं लेकिन हेमा मालिनी कभी प्रकाश कौर के घर नहीं गई हैं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. दोनो ने ही बॉलीवुड नें कदम रखा था लेकिन वो कुछ खास पहचान नहीं बना पाईं.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र हर साल अपने बच्चों के साथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं. इस साल हेमा मालिनी ने एनिवर्सरी पर स्पेशल पोस्ट धर्मेंद्र के लिए शेयर किया है.