Hema Malini Birthday Special: हेमा मालिनी का असली नाम क्या है? कितनी पढ़ी लिखी हैं?
Hema Malini Education: खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज कलाकार है. जिन्होंने अपने करियर में कई यादगार और हिट फिल्में दी है. इन फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन रोल अदा किए है. जो आज भी फैन्स के जेहन में जिंदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी कितनी पढ़ी लिखी हैं?
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर हुआ था. उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी. इसके बाद वो पढ़ाई के लिए दिल्ली आई और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया.
हालांकि पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही हेमा को एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था. फिर जब उन्हें अपना ये शौक पूरा करने का मौका मिला तो वो 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर पाईं.
दऱअसल हेमा के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे. यही वजह थी कि हेमा को एक्टिंग का शौक था. फिर साल 1961 में काफी कम उम्र में हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला. इस रोल को करने के बाद उन्होंने फिल्मों में ही अपना करियर देख लिया.
फिर साल 1968 में उन्हें राज कपूर के साथ सपनों का सौदागर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद हेमा मालिनी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हेमा ने अभी तक के अपने करियर में ड्रीम गर्ल, शोले, सत्ते पे सत्ता, रजिया सुल्तान और बागबां जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि इन दिनों हेमा मालिनी फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में काफी एक्टिव हैं.