धर्मेंद्र की पहली शादी के वक्त कितने साल की थीं हेमा मालिनी, एक्टिंग नहीं करती थीं ये काम
हेमा मालिनी संग शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के संग शादी की थी. एक्टर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी.
बता दें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर है. एक्टर ने प्रकाश कौर के संग 1954 में शादी की थी.
इस दौरान हेमा मालिनी की उम्र महज 6 साल थी. पति धर्मेंद्र की पहली शादी के दौरान एक्ट्रेस स्कूल में थीं. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की थी.
धर्मेंद्र की जब पहली शादी हुई थी, उनकी उम्र उस वक्त 19 साल थी. बता दें हेमा मालिनी एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उन्हें इस बात से फर्क भी नहीं पड़ा कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी उम्र में 13 साल का अंतर था.
हेमा मालिनी की नेटवर्थ 271 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस का जन्म तमिलनाडु में जया लक्ष्मी और बीएसआर चक्रवर्ती के घर में हुआ था.
हेमा मालिनी ने 12वीं तक DTEA मंदिर मार्ग से अपनी पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया, जिसकी वजह से पढ़ाई छोड़ दी.
वहीं, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बारे में बात करते हुए प्रकाश कौर ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सिर्फ मेरे पती ही क्यों? कोई भी आदमी मुझसे ज्यादा हेमा को पसंद करता. उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र को औरतबाज किसी ने कैसे कहा. क्योंकि सभी हीरो के अफेयर्स होते हैं और वो दूसरी शादी भी करते हैं.