हिंदू हैं ऋचा चड्ढा और मुस्लिम हैं अली फजल...तो कपल क्या रखेगा बच्चे का नाम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
दरअसल इन दिनों ऋचा चड्ढा अपनी सीरीज ‘हीरामंडी’ की सक्सेस एंजॉय कर रही है. साथ ही इसके लिए अलग-अलग जगह इंटरव्यूज भी दे रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने आने वाले बेबी के बारे में खुलकर बात की.
ऋचा ने बताया कि जब उन्हें ये पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो ये सोचने लगी थी कि वो अब अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कैसे कर पाएगी. वहीं जब एक्ट्रेस से बेबी के नाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दिलचस्प कहानी बताई
एक्ट्रेस ने कहा, “ मैंने और अली ने अभी तक बच्चे के नाम पर डिस्कशन नहीं किया है. क्योंकि हमारे पास टाइम ही नहीं था. मैं हीरामंडी में बिजी थी और अली भी अपनी शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन अब हम जल्द ही इसके लिए वक्त निकालेंगे.”
ऋचा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. कुछ यूजर्स उनसे ये पूछ रहे हैं कि बच्चे का नाम हिंदू ही होगा ना, तो वहीं कुछ का कहना है कि अब ऋचा पर बच्चे का मुस्लिम नाम रखने पर दबाव बनाया जाएगा.
ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग लखनऊ में हुई थी.
बताते चलें कि ऋचा चड्ढा की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. सीरीज में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह बदुशाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई एक्टर्स अहम भूमिका में हैं.