क्रिकेटर का दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस क्यों हुई बॉलीवुड से दूर? आज जी रही हैं ऐसी जिंदगी
28 फरवरी 1987 को हेजल कीच का जन्म यूके में हुआ. हेजल के पिता ब्रिटिश और मां हिंदू हैं. 18 साल की उम्र में वो हेजल मुंबई छुट्टी बिताने आईं और फिर वापस नहीं गईं. यहां उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग में शुरू कर दिया.
हेजल उस दौरान की म्यूजिक वीडियो में नजर आईं जिनमें से 'कहीं पे निगाहें' सुपरहिट गाना रहा है. इसके अलावा कई विज्ञापनों में भी हेजल कीच नजर आईं. इसके साथ ही हेजल तमिल फिल्म बिल्ला में भी नजर आईं.
साल 2011 में फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल ने बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में नजर आई, और हेजल फिल्म में करीना की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाते नजर आईं.
हेजल कीच रिएलिटी शो बिग बॉस 7 में भी नजर आईं. इसके अलावा झलक दिखला जा जैसे डांस रिएलिटी शो में भी हेजल नजर आ चुकी हैं.
हेजल ने साल 2016 में भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ शादी की और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. युवराज और हेजल का एक बेटा ऑरियन है और एक बेटी औरा है.
सोशल मीडिया पर हेजल काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा हेजल पार्टी लवर भी हैं जिसकी तस्वीरें आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेजल कीच ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी और उस समय उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा. गुरुद्वारे में संत बलविंदर सिंह ने उनकी शादी कराई और हेजल को गुरबसंत कौर नाम दिया था.