बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं? एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने किया खुलासा
बिग बॉस ने सपना चौधरी को बड़ा स्टार बनाया है. जी हां बिग बॉस में आने के बाद ही सपना चौधरी को वह मुकाम हासिल हुआ है जहां पर वो आज राज कर रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के बारे में सपना चौधरी क्या राय रखती हैं ? जब उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड है या नहीं तो उनका जवाब आपको हैरान कर देगा.
सपना चौधरी ने बिग बॉस पर बात करते हुए यह तो क्लियर कर दिया कि बिग बॉस कहीं से भी स्क्रिप्टेड नहीं है. लेकिन इसके साथ उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स की चालाकी पर भी बात कह डाली.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने पहले ये कहा कि मैं बिग बॉस के बारे में उतना बताऊंगी जितना लोगों को जानना चाहिए. पहली बात कि शो स्क्रिप्टेड नहीं है.
तो वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा वो स्क्रिप्टेड नहीं लेकिन वो चीज काफी क्रिएटिव है, उसे वो ही समझ सकता है जो उसको खेलकर आता है.
एक्ट्रेस आगे कहती हैं मेकर्स आपको इतना सोच समझ के अंदर भेजते हैं कि वह आपके बारे में हर बात जानते हैं जिसकी वजह से वो खेल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो उनके साथ खेल आते हैं.