शादी ही नहीं बल्कि लाइफ के एक और बड़े डिसीजन में Sapna Choudhary ने नहीं मानी थी मां की बात, जानिए क्या रहा था अंजाम
सपना चौधरी अपनी मां से बेशुमार प्यार करती हैं और उनकी हर बात मानने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्होंने जिंदगी के 2 बड़े फैसले अपनी मां की मंजूरी के बिना लिए हैं.
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि सपना चौधरी ने चोरी चुपके वीर साहू के साथ शादी की थी. उनकी शादी का पता उनकी मां तक को नहीं था.
वैसे उन्होंने केवल शादी ही नहीं बल्कि बिग बॉस में जाने का डिसीजन भी मां से लड़ झगड़ कर किया था. बिग बॉस के मेकर्स ने सीजन टेन में सपना को अप्रोच किया था लेकिन एक्ट्रेस की मां ने उन्हें जाने नहीं दिया था.
लेकिन जब बिग बॉस के मेकर्स ने सीजन 11 में फिर एक बार सपना को अप्रोच किया तो एक्ट्रेस परिवार से लड़कर बिग बॉस में चली आईं. सपना की मां ने उनकी दो फ्लाइट तक कैंसिल करवा दी थीं.
लेकिन इसके बावजूद सपना चौधरी ने मां की बात ना मानते हुए बिग बॉस में जाने का बड़ा कदम उठाया.
वैसे सपना के लिए बिग बॉस का यह घर उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बनकर आया. बिग बॉस में आने के बाद सपना केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर में पहचानी जाने लगी थीं. बच्चा-बच्चा सपना चौधरी के स्टेज शो देखने के लिए बेकरार रहता था.
बेशक सपना ने उस दौरान अपनी मां की बात ना मानी हो लेकिन आज उनकी मां उन पर खूब गर्व करती हैं. उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है .