Harman Baweja से Arshad Warsi तक...इन सितारे का फिल्मों में नहीं चला सिक्का, OTT पर जमाई धाक
अरशद वारसी - फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में अरशद ने सर्केट का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. लेकिन इस फिल्म के अलावा एक्टर को किसी से भी खासा फेम नहीं मिला. जिसक बाद एक्टर ने वेब सीरीज 'असुर' से ओटीटी पर कदम रखा और उनके काम की काफी तारीफ भी हो रही है.
सुष्मिता सेन – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सुष्मिता सेन का है. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को वेब सीरीज 'आर्या' में पसंद आई. सीरीज में एक्ट्रेस ने उस महिला का किरदार निभाया है. जो अपनी परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं.
जूही चावला- एक्ट्रेस जूही चावला किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हालांकि जूही भी काफी वक्त तक पर्दे से दूर हुई थीं. लेकिन फिर उन्होंने पहले फिल्म 'शर्माजी नमकीन' से और फिर वेब सीरीज 'हश हश' से ओटीटी पर कदम रखा. जहां एक बार फिर उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं.
हरमन बावेजा – एक्टर हरमन बावेजा ने साल 2008 में आई फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद भी वो कुछ फिल्मों में दिखे लेकिन किसी से भी उनको पहचान नहीं मिला. अब एक्टर भी पर्दे को छोड़ ओटीटी पर दस्तक दे चुके हैं. उन्होंने 'स्कूप' से ओटीटी पर शुरुआत की है. जिसमें वो काफी अच्छे किरदार में नजर आ रहे हैं.
अरुण गोविल - रामानंद सागर की 'रामायण' में ‘राम’ बने अरुण गोविल इसी सीरियल के अलावा किसी भी फिल्म या टीवी शो से कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई है. अब एक्टर ने वेब सीरीज 'जुबली' से ओटीटी पर दमदार वापसी की है.
रवीना टंडन – रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब धमाल मचाया था. फिर शादी के बाद एक्ट्रेस धीरे-धीरे पर्दे से दूर हो गई. लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनिया में वेब सीरीज 'अरण्यक' से वापसी कर चुकी हैं. डेब्यू किया था. इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था.