Hardik Pandya Photos: पत्नी नताशा के साथ करोड़ों रुपए की घड़ी पहनकर हार्दिक पांड्या ने दिया पोज, पूरी कीमत जान होश उड़ेंगे
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने लुक और स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. वो अपनी बेहतरीन तस्वीरों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर भी छाए हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूल दिखने वाले इस क्रिकेटर को महंगी घड़ियों का शौक हैं. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि कोई भी ऐसी महंगी घड़ी नहीं होगी जो हार्दिक के कलेक्शन में ना हो. हार्दिक के पास पाटेक फिलिप से लेकर ओमेगा से लेकर रोलेक्स तक, हर ब्रांड की घड़ी मौजूद है. जिन्हें पहनकर वो अपनी वाइफ नताशा के अक्सर साथ पोज देते हुए दिखाई देते हैं.......
हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का ऑलराउंडर कहा जाता है. औऱ वो अपने इस टैग को बखूबी निभाते भी हैं. हार्दिक अपने स्टाइल को लेकर काफी पॉजेसिव हैं. उन्हें हमेशा अच्छा दिखना होता है. और इसके लिए वो कभी भी अपने महंगे स्नीकर्स और लग्जरी ब्रांड को दिखाने में नहीं शर्माते.
हार्दिक ये अच्छे से जानते हैं कि उन्हें अपनी सिंपल और बेसिक ऑउटफिट को कैसे एक क्लासी लुक देना है. उनका ये अंदाज काफी लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी है.
हाल ही में हार्दिक को मुंबई में रेगुलर डे पर स्पॉट किया गया था. उस वक्त सभी का ध्यान उनकी पहनी हुई घड़ी पर गया. हार्दिक की ये घड़ी उनके कलेक्शन की सबसे महंगी घड़ी है.
अगर हम आसान शब्दों में कहें तो ये ठेठ हार्दिक पांड्या का स्टाइल है. नार्मल डे में उन्हें अक्सर बड़े शॉर्ट्स और टीशर्ट में देखा जाता है. यूं तो उनकी टीशर्ट और शॉर्ट्स दोनों ही काफी बड़े ब्रांड के हैं लेकिन इसमें सबसे अहम है उनकी घड़ी जोकि पाटेक फिलिप नॉटिलस क्रोनोग्रफ़, 5980/1R-001 है.
ये पहली बार नहीं जब हार्दिक ने इसे पहना हो, दरअसल, उन्होंने इसे एक बार अपनी सर्जरी के ठीक बाद पहना था. उस समय घड़ी की कीमत लगभग 81 लाख रुपये थी, लेकिन अब यह 1.46 करोड़ रुपये में बिकती है. हालांकि घड़ी बनाने वालों ने इस इस घड़ी को बनाना बंद कर दिया है.