तलाक से पहले हार्दिक पांड्या के साथ इस आलीशान घर में रहती थीं नताशा स्टेनकोविक, देखिए इनसाइड तस्वीरें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 24 Sep 2025 03:19 PM (IST)
1
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी 31 मई, 2020 को कोविड-19 महामारी के दौरान कोर्ट मैरिज के में हुई थी. लेकिन 18 जुलाई 2024 को, हार्दिक और नताशा ने तलाक ले लिया.
2
तलाक से पहले नताशा हार्दिक पांड्या के वडोदरा वाले आलिशान 6,000 स्क्वायर फुट के पेंटहाउस में उनके साथ रहती थीं.
3
नताशा अक्सर सोशल मीडिया पर लग्जरी हाउस की तस्वीरें शेयर करती रहती थी.
4
ये हार्दिक के घर का सुंदर सा मंदिर है. जिसे बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया है.
5
ये हार्दिक के घर का डायनिंग एरिया है, जो कि काफी मॉर्डन लग रहा है.
6
हार्दिक के घर के लिविंग एरिया की बात तकरें तो, उनका लिविंग एरिया भी काफी स्टाइलिश है.
7
ये हार्दिक के घर का हाल है, जो की बेहद ही लग्जरी नजर आ रहा है. घर को सजाने के लिए हार्दिक ने महंगे इंटीरियर्स का यूज किया है.