Hardik Pandya Photos: संगीत नाइट में नताशा के साथ जमकर थिरके हार्दिक पांड्या, इंस्टा पर शेयर की धमाकेदार तस्वीरें
ABP Live | 21 Feb 2023 10:14 PM (IST)
1
ये तस्वीरें भी हार्दिक ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें कपल रॉयल लुक में दिखा.
2
तस्वीरें हार्दिक और नताशा के संगीत फक्शन की हैं. जिसमें वो एकसाथ जमकर डांस करते हुए नजर आए हैं.
3
तस्वीरों में नताशा ने सिल्वर जरी का लहंगा पहना हुआ है. उन्होंने अपना ये लुक कर्ली ओपन बालों और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया.
4
वहीं हार्दिक तस्वीरों में ब्लू शेरवानी में नजर आए. इस तस्वीर में काउच पर बैठकर पोज देते हुए वो काफी डेशिंग लग रहे हैं.
5
इस तस्वीर में दोनों स्टेज पर एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा कि, ‘जिंदगी भर के लिए मेरी डांस पार्टनर.’
6
वहीं एक तस्वीर में कपल एक बार फिर किस करते हुए भी नजर आय़ा है. बता दें कि फैंसको दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है.