इमरान हाशमी की वाइफ की 7 तस्वीरें: खूबसूरती में यामी गौतम को टक्कर देती हैं एक्टर की असली बेगम
इमरान हाशमी की वाइफ का नाम परवीन शहानी है. जिन्हें एक्टर स्कूल के दिनों से ही जानते हैं. तभी से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. फिर आगे चलकर वो प्यार में बदल गई.
इमरान और परवीन ने शादी से पहले 6-7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों के रिश्ते के लिए परवीन का परिवार राजी नहीं था.
लेकिन परवीन ने फैमिली के खिलाफ जाकर इमरान से शादी का फैसला लिया और साल 2006 में दोनों ने शादी भी कर ली.
परवीन ने इमरान को तब दिल दिया था. जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था. दोनों का प्यार आज के दौर के लिए बड़ी मिसाल है.
इमरान और परवीन शादी के बाद एक बेटे के पेरंट्स बने. जिसका नाम उन्होंने अयान हाशमी रखा है. अयान छोटी सी उम्र में कैंसर से जंग लड़ चुके हैं.
परवीन शहानी 44 साल की हैं. लेकिन खूबसूरती और फिटनेस के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
बात करें इमरान की फिल्म ‘हक’ की तो ये 7 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाले हैं. फिल्म की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है.