पति का फिदा होना पक्का है, अगर आपने करवा चौथ पर पहन लिया ऐसा ब्लाउज, चेक करें 7 लेटेस्ट डिजाइन
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन – कीर्ति सुरेश का ये हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज भी साड़ी के साथ बहुत ही एक खूबसूरत लगता है. अगर आप इसे करवाचौथ पर पहनेंगी तो आपके पति आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे.
कीर्ति की तरह आप भी साड़ी लुक को एक स्टेटमेंट चोकर सेट, बालों में लबीं चोटी और ग्लोसी मेकअप के साथ कंपलीट कर सकती हैं.
वी-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन – इन दिनों वी नेक ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं. बॉलीवुड कई कई एक्ट्रेसेस आजकल साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी किए नजर आती हैं.
अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो आप भी कीर्ति की तरह उसे कढ़ाई वाले वी-नेक ब्लाउज के साथ पहने. ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन – करवाचौथ के लिए आप कीर्ति की तरह नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ अपनी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. जो एकदम गॉर्जियस और स्टाइलिश लुक देगा.
यू-नेक ब्लाउज डिजाइन – नई दुल्हन के लिए कीर्ति का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट रहेगा. एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को एक हैवी वर्क वाले यू नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन – अगर आप स्टाइलिश के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं. तो कीर्ति की तरह प्लेन साड़ी को स्टाइलिश स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज़ के साथ पहनें.
एक्ट्रेस की तरह आप भी स्मोकी आईज और गले में चौकर नेकलेस पहनकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं.