61 के गोविंदा ने ऐसा क्या किया कि लगने लगे 31 के! सामने आई तस्वीरों में लग रहे एकदम फ्रेश
हिंदी सिनेमा के राजा बाबू बढ़ती उम्र के साथ और भी डैशिंग होते जा रहे हैं. उनकी पर्सनैलिटी और उनका चार्म देख कर आज भी लोग अपना दिल गोविंदा के नाम कर देते हैं.
हाल ही में पैप्स ने गोविंदा को 'सुपर डांसर' के सेट पर स्पॉट किया. वायरल तस्वीरों में गोविंदा का लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रहा है.
आपने देखा होगा गोविंदा हर ट्रेंड के साथ कदम मिला कर चलते हैं और अक्सर ही वो अपने उनके लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. हर बार वो ऐसी एक्सपेरिमेंट्स में पास भी होते हैं.
वायरल तस्वीरों में अभिनेता को येलो कलर के एंब्रॉयडर्ड जैकेट के साथ डेनिम जीन्स कैरी करते हुए देखा गया. इस स्टाइलिश अंदाज में उन्होंने पैप्स के सामने अलग-अलग पोज भी दिए.
इस आउटफिट को उन्होंने व्हाइट टीशर्ट, लॉकेट और स्टाइलिश शूज के साथ पूरा किया. इसके साथ ही उनके हेयरस्टाइल और सनग्लासेज ने पूरे लुक में चार चांद लगा दी.
61 की उम्र में भी गोविंदा की ऐसी एनर्जी और फिटनेस देख सभी चौंक जाते हैं. अभिनेता कई यंगस्टर्स को अपने इस अंदाज से मात दे सकते हैं.
इस उम्र में भी बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 ने अपनी तंदुरुस्ती का बेहतरीन तरीके से ख्याल रखा है. प्रॉपर डाइट और लाइफस्टाइल से 61 की उम्र में भी गोविंदा 31 के लगते हैं.
आज भी बॉलीवुड के हिट एक्टर गोविंदा का हर अंदाज कातिलाना है. अपनी पर्सनैलिटी और स्वैग से आज भी वो लाइमलाइट अपने नाम कर ही लेते हैं.
अब अभिनेता की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. सभी लोग गोविंदा के स्टाइल और फिटनेस की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बरसात भी हो रही है.
पिछले दिनों अभिनेता अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों ने फैंस को बहुत परेशान कर दिया था लेकिन अब उनके बीच सब ठीक है. अब जल्द ही एक्टर ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में बतौर गेस्ट नजर आएंगे.