In Pics: Devoleena Bhattacharjee ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- गोपी बहू का ये अंदाज देख कोकिलाबेन हो जाएंगी गुस्सा
स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाने वाली Devoleena Bhattacharjee की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस फोटोशूट में देवोलीना पूल किनारे वाइन का गिलास हाथ में लिए खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
रविवार को ही देवोलीना ने अपना जन्मदिन मनाया है. इस वीकेंड वो नासिक के एक रिजॉर्ट में इंजॉय कर रहीं है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
इन तस्वीरों में उनका खूबसूरत अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो बिकनी में डांस करती नजर आ रही हैं.
फैंस देवोलीना के इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही तस्वीरों पर भी जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
इसके साथ ही कुछ यूजर्स देवोलीना के इस लुक को उनके गोपी बहू वाले किरदार से भी कंपेयर कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं कि उनकी ऐसी तस्वीरें देख कर कोकिलाबेन गुस्सा हो जाएंगी.
देवोलीना ने यहां पीले रंग की बिकनी पहनी है. इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड बॉटम पहना हुआ है. इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
देवोलीना पिछले कुछ समय से अपना वजन घटाने के लिए वर्कआउट कर रही थी और अब इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं. इन तस्वीरों में वो कापी स्लिम और फिट नजर आ रही हैं.
उन्होंने पिछले कुछ समय में कुछ किलो वजन कम किया है. इन फोटोज के साथ देवोलिना ने लिखा 'आप कोई गलती नहीं हैं.. 'आप कोई समस्या नहीं हैं, जिसका समाधान किया जाना है. लेकिन आप इसे तब तक नहीं खोज पाएंगे जब तक आप शर्मिंदगी और डर की दीवार के खिलाफ अपनी सिर पीटना बंद नहीं करेंगे'
इन तस्वीरों के साथ ही वीडियो में देवोलीना एक स्विमिंग पूल के पास डांस मूव्स दिखा रही है.