Geeta Basra House:पति हरभजन सिंह के साथ 7 करोड़ के इस आलीशान घर में ठाठ-बाट से रहती हैं गीता बसरा, यहां देखिए कपल के घर की Inside तस्वीरें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 12 Mar 2024 08:03 PM (IST)
1
गीता बसरा और हरभजन सिंह का मुंबई के अलावा पंजाब में भी एक शानदार बंगला है. जिसकी झलक ये कपल अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करता रहता है.
2
कपल ने अपने इस आलीशान बंगले में व्हाइट पेंट और मार्बल वर्क करवाया हुआ है. ये घर का बड़ा सा लिविंग एरिया है.
3
ये गीता और हरभजन के घर का टेरिस है. जहां से उनके गार्डन का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
4
दरअसल कपल ने घर में एक बड़ा सा गार्डन भी बनाया हुआ है. जहां वो अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटोशूट करवाते हैं.
5
वहीं बाहर के अलावा घर के अंदर का इंटीरियर भी काफी ज्यादा खूबसूरत है. घर में जिम से लेकर पूल तक की सुविधाएं मौजूद हैं.
6
गीता बसरा और हरभजन सिंह साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल आज अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है.
7
बता दें कि गीता और हरभजन दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स बन चुके हैं.