Shocking: Aryan Khan की डिलीवरी के वक्त बिगड़ गई थी Gauri Khan की तबीयत, हालत देख बच्चे को भूल गए थे Shahrukh Khan
बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लव स्टोरी से तो सभी वाकिफ है. दोनों की साल 1991 में हुई थी. और साल 1997 में शाहरुख और गौरी के घर उनके बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने जन्म लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्यन की डिलीवरी के वक्त गौरी खान की हालत इतनी खराब हो गई थी कि शाहरुख को लगने लगा था कि अब उनकी पत्नी बच नहीं पाएंगी. चलिए बताते है आपको ये पूरा किस्सा.....
शाहरुख खान ने एक बार रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया था, उन्होंने बताया था कि, “मैंने अस्पताल में ही अपने माता-पिता को खो दिया था, इसलिए मुझे वो जगह बिल्कुल पसंद नहीं है. और गौरी की तबीयत आर्यन के वक्त काफी खराब हो गई थी, तो मैं काफी डर गया था.”
शाहरुख ने आगे बताया कि, “मैंने कभी भी उन्हें इस तरह की हालत में नहीं देखा था. वो दर्द की वजह से पूरी तरह ठंडी पड़ चुकी थीं और बार-बार बेहोश हो रही थीं. मैं उनके सिजेरियन के वक्त उनके साथ मौजूद था, और तब उन्हें देख मुझे लगा कि वो मर जाएंगी.”
शाहरुख ने कहा कि, “उस वक्त मैं सिर्फ गौरा के बारे में सोच रहा था अपने बच्चे का मुझे बिल्कुल भी ख्याल नहीं आया. गौरी बुरी तरह से कांप रही थीं और लेकिन मुझे ये भी पता था कि, बच्चे को जन्म देते वक्त मरते नहीं हैं, फिर भी मैं डर गया था.”
वहीं एक बार एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के चैट शो पर गौरी खान ने बताया था कि, जब आर्यन हुए तो शाहरुख ऑपरेशन थिएटर में ही फोटो खींचने लगे थे, तब वहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें बहुत डांटा.