पति जैद दरबार संग पेरिस की सड़कों पर आधी रात को रोमांटिक हुईं Gauahar Khan, शेयर की ऐसी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अपने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ इन दिनों पेरिस (Paris) में वेकेशन मना रही हैं.
महज कुछ महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने 25 दिसंबर 2020 को धूमधाम से निकाह कर लिया था. उनके बीच 6 सालों का एज गैप है, लेकिन फिर भी उम्र की जंजीरों को तोड़ मेजर कपल गोल्स देते हैं.
गौहर खान और जैद दरबार की मुलाकात एक शॉप पर हुई थी और पहली नजर में ही जैद एक्ट्रेस पर दिल हार गए थे. कुछ समय बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
वहीं, जैद दरबार ऑल ब्लैक लुक के साथ व्हाइट स्नीकर्स में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों ने अपने ड्रीमी स्पॉट पर खूब पोज दिए. जैद दरबार ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ड्रीमी नाइट आउट”.
इससे पहले, दोनों ने IFFA 2022 में साथ में एंट्री की थी और अपनी प्यारी केमिस्ट्री से पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी. फ्लॉवर प्रिंट गाउन में जहां गौहर कमाल की लग रही थीं, वहीं ब्लैक सूट-बूट में जैद भी खूब जच रहे थे.