गणपति सेलिब्रेशन में इतनी महंगी पैठनी साड़ी पहने दिखीं Nita Ambani, लाइमलाइट में रही होने वाली बहू Radhika Merchant की 2.75 लाख की डिजाइनर Saree
अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया हाउस पर ग्रैंड गणपति सेलिब्रेशन का आयोजन किया था. इस दौरान पॉलिटीशियन से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स ने कार्यक्रम में शिरकत की.
गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन के दौरान मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी, उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट एक से बढ़कर एक खूबसूरत साड़ी पहने नजर आईं.
नीता अंबानी ने गणपति सेलिब्रेशन के लिए बॉटल ग्रीन और ऑरेंज कॉम्बिनेशन वाली सिल्क पैठनी साड़ी पहनी. इस साड़ी के पर जरी का काम था. इस साड़ी के साथ वे हैवी जूलरी पहने दिखाई दीं. बता दें कि 'ओनली पैठनी' की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस साड़ी की कीमत 1,10,000 रुपए है.
नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. श्लोका ने उत्सव के लिए लाइट ग्रीन प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहनी थी.
नीता अंबानी की होने वाली बहू और छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट ने अपने लुक से लाइमलाइट खींच ली. राधिका ने गणपति सेलिब्रेशन के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पेस्टल सीक्वन्स जॉर्जट साड़ी पहनी.
इस साड़ी के साथ राधिका ने मैचिंग जूलरी पेयर की जिसमें वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं. डिजाइनर की वेबसाइट के मुताबिक इस साड़ी की कीमत 2,75,000 रुपए है.
नीता अंबानी ने गणपति उत्सव के दौरान अपनी बहू श्लोका और राधिका मर्चेंट के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं.