Throwback Bollywood: जब सनी देओल की ये एक गलती धर्मेंद्र पर पड़ गई थी भारी, एक्टर को हुआ था करोड़ों का नुकसान
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है जब धर्मेंद्र की बेटी और सनी देओल की बहन विजेता ने अपना विजेता प्रोडक्शन हाउस खोला था. उस दौरान सनी देओल एक ऐसी जिद कर बैठे थे. जिसकी वजह से उनके पिता धर्मेंद्र को करोड़ों रुपये का घाटा हुआ था. जानिए क्या है पूरा किस्सा.......
जब विजेता ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला तो धर्मेंद्र ने उसमें फिल्म ‘लंदन’ बनाने का फैसला किया था. जिसके लिए उन्होंने सनी, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर को कास्ट किया था. इस फिल्म का निर्देशन गुरिंदर चड्ढा कर रहे थे. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही गुरिंदर और सनी देओल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
सनी देओल के साथ हुए इस झगड़े की वजह से गुरिंदर इस कदर नाराज हो गए थे कि वो धर्मेंद्र के कहने पर भी फिल्म बनाने का राजी नहीं हुए. जिसके बाद फिल्म निर्देशन का जिम्मा सनी देओल ने संभाल लिया.
जब सनी देओल ने फिल्म की जिम्मेदारी उठाई तो उन्होंने सबसे फिल्म का नाम ‘लंदन’ से बदलकर ‘दिललगी’ कर दिया. इतना ही नहीं सनी ने इस फिल्म से करिश्मा कपूर को बाहर कर दिया और उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को कास्ट कर लिया. इन सबके लिए धर्मेंद्र ने उन्हें काफी मना भी किया था लेकिन एक्टर नहीं माने.
फिर जब ये फिल्म बनाई गई तो इसमें 60 करोड़ रुपये का खर्चा किया गया. लेकिन जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. फिल्म ने उस वक्त सिर्फ 21 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये सब देखकर सनी देओल को अपनी गलती का एहसास हुआ. लेकिन तबतक धर्मेंद्र अपने करोड़ों रुपए डूबा चुके थे.
इसके बाद सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘उन्हें अपनी गलती का एहसास हो चुका है और अब वो कभी भी अपने पिता धर्मेंद्र के फैसले के खिलाफ नहीं जाएंगे.’