Gadar 2 Trailer: सकीना के साथ ट्रक से 'गदर 2' का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे 'तारा सिंह', ढोल नगाड़ों पर जमकर किया डांस
‘गदर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल और अमीषा पटेल नहीं बल्कि फैंस को तारा सिंह और सकीना की झलक देखने को मिली है.
इवेंट में तारा सिंह अपनी सकीना के साथ ट्रक में सवार होकर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए.
इस स्पेशल इवेंट के लिए सनी देओल ने ऑरेंज कलर का कुर्ता, व्हाइट पठानी सलवार और ऊपर कोट पहना हुआ है. साथ ही एक्टर की पगड़ी उनका लुक और सुंदर बना रही हैं.
वहीं तारा की सकीना भी इस इवेंट में बड़े हसीन अवतार में दिखीं. उन्होंने रेड हैवी वर्क वाला शरारा सूट पहना हुआ है. जिसका टुपट्टा एक्ट्रेस ने सिर पर ले रखा है.
अमीषा पटेल ने अपना ये खूबसूरत लुक माथे पर टिका, हैवी नेकलेस और मैचिंग चूड़ियों के साथ पूरा किया है. साथ ही उनकी ये प्यारी स्माइल एक बार फैंस का दिल जीत रही है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचते ही सनी देओल और अमीषा पटेल ढोल की धुन पर जमकर नाचे. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाले हैं और 11 अगस्त को ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.